-
शादी और तलाक आज के समाज में बेहद आम बात हो गई है। लोग शादी करते हैं और अगर रिश्ता सही नहीं चलता है तो फिर तलाक लेकर आगे बढ़ जाते हैं। कई चर्चित सेलेब्स ने भी पार्टनर से तलाक लेकर अपनी राह अलग कर ली। फिलहाल आइए जानते हैं उन अभिनेत्रियों के बारे में जो बालिग होने से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं। इनमें से किसी का तलाक हो चुका है तो कोई बिना डायवोर्स ही पति से अलग रहने लगीं।
-
बॉबी फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं डिंपल कपाड़िया ने 16 साल की उम्र में ही राजेश खन्ना से शादी रचा ली थी। शादी के कुछ महीनों के अंदर ही डिंपल प्रेग्नेंट हो गईं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-bunglow-inside-photos-sonia-gandhi-photo-in-drawing-room-and-dimple-kapadia-potrait-in-bedroom/1733347/">बैठक में सोनिया गांधी की तो बेडरूम में डिंपल कपाड़िया की फोटो, अंदर से ऐसा था राजेश खन्ना का बंगला</a> )
-
राजेश खन्ना औऱ डिंपल कपाड़िया की दो बेटियां हैं। शादी के करीब 12 साल बाद डिंपल राजेश खन्ना को तलाक दिय बिना उनसे अलग हो गईं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-lifestory-when-producer-beat-small-kid-only-for-dimple-kapadia-husband/1722866/">जब राजेश खन्ना के कारण छोटे बच्चे को पीटने लगे प्रोड्यूसर, उस दिन के बाद कभी लेट नहीं हुए ‘काका’</a> )
-
टीवी की दुनिया का चर्चित चेहरा उर्वशी ढोलकिया भी बालिग होने से पहले ही मां बन गई थीं। उन्होंने 16 साल की उम्र में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amitabh-bachchan-friend-rohit-shetty-to-sunny-deol-director-these-directors-fall-in-love-with-their-actress-some-of-them-take-divorce/1726470/">शादीशुदा होने के बाद भी एक्ट्रेस से दिल लगा बैठे ये डायरेक्टर्स, कुछ ने तो पत्नी को दे दिया तलाक</a> )
-
बच्चों के पैदा होने के कुछ महीने बाद ही उर्वशी का उनके पति संग तलाक हो गया। पति से तलाक के बाद उर्वशी ने बच्चों की परवरिश अकेले की। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/bjp-mp-manoj-tiwari-second-wife-surabhi-tiwari-amit-shah-close-aide-bhojpuri-star-marriage-divorce-and-family-story/1733561/">तलाक के बाद मनोज तिवारी ने 50 की उम्र में रचाई थी दोबारा शादी, दूसरी पत्नी को बहुत खास मानते हैं BJP MP</a> )
-
भाग्यश्री ने सलमान खान के साथ मैंने प्यार किया से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उस समय उनकी उम्र 17 साल से कम थीं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/muayam-singh-yadav-second-wife-sadhana-gupta-to-amitabh-bachchan-sunny-deol-costar-kirron-kher-these-politicians-never-give-birt-their-child-after-divorce-and-second-marriage/1723406/">तलाकशुदा से रचाई शादी, इन राजनेताओं ने दूसरे ब्याह के बाद नहीं पैदा की अपनी संतान</a> )
-
फिल्म की शूटिंग के दौरान ही भाग्यश्री ने एक्टर हिमालय दसानी से शादी रचा ली थी। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी बातें लिखी गईं कि भाग्यश्री शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। इसीलिए आनन फानन में उन्होंने शादी रचा ली।
